Jhajjar: आपसी कहासुनी में बुजुर्ग की हत्या, मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:50 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर के गांव सुलौधा में आपसी कहासुनी के चलते हुए लड़ाई झगड़े में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। मृतक की पहचान गांव सुलौधा निवासी 70 वर्षीय भीम सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार करीब सुबह साढ़े 8 बजे उसके भाई की पुत्रवधू सरला और उसके बेटे राजेश में कहासुनी के चलते लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में भीम सिंह को गंभीर चोटें आईं थी। बताया जा रहा है कि लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण भीम सिंह की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बेटे की शिकायत के आधार पर 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)