Jhajjar News: 10 एकड़ धान की फसल खराब होने से किसान ने की आत्महत्या, परिवार में मातम
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:20 PM (IST)

झज्जर ( दिनेश मेहरा) : हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में एक किसान ने फसल खराब होने के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। गांव मुंडाहेड़ा के किसान ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल झज्जर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार घटना बीती शाम की है। भिंडावास झील पर पास के ही गांव का एक व्यक्ति गुजर रहा था, तभी वहां पर एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका देखा, जिसकी सूचना व्यक्ति ने पुलिस को दी। वहीं, पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। मृतक की पहचान मुंडाहेड़ा निवासी 45 वर्षीय सूबे सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति फसल खराब होने के कारण 2 दिन से परेशान चल रहा था। मृतक सूबे सिंह ने 10 एकड़ में धान की फसल की रोपाई की थी जाेकि ज्यादा बारिश के कारण जलभराव से उसकी फसल खराब हो गई। किसान ने धान रोपाई के लिए लाखों रुपए में ली थी।
मृतक के परिवार में उसके माता- पिता के साथ एक भाई, पत्नी और 2 लड़के हैं। पुलिस द्वारा मृतक किसान का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है l