जींद के 13 बच्चों को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, बधाई देने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 08:10 PM (IST)

जींद (विजेंदर कुमार):जींद के 13 बच्चों का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। ये सभी बच्चें जल्द ही राष्ट्रपति भवन जाकर पुरस्कार ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन होने पर इन बच्चों के परिवारों और स्कूल के स्टाफ में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भारत स्काउट एवं गाईड हर वर्ष स्काउट एवं गाईड के बच्चों का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन करता है। इसके लिए विभिन्न सोपान और कई तरह की परीक्षाएं देनी पड़ती है। इस बार हरियाणा से अंतिम सोपान तक 145 छात्र पहुंचे। जब इनकी परीक्षा ली गई तो पूरे हरियाणा से कुल 17 बच्चों का चयन हुआ जिनमें से 13 बच्चे अकेले जींद से हैं। जींद जिले में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने बच्चों का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। 

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन होने पर बच्चों में खुशी का माहौल है। ये बच्चें फूले नहीं समा रहे। बच्चों का कहना है कि इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। उनकी मेहनत रंग लाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static