Jind Crime: 30 लाख की शराब के साथ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, जोधपुर में रह रहा था छिपकर

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 04:23 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई करते करीब ढाई साल से फरार शराब तस्कर को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए राजस्थान के जोधपुर शहर में छिपा हुआ था ।
 
550 पेटी शराब को किया जब्त

पकडे गए आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ नरु पुत्र रामा राम वासी शिवकर धन्ने का तला दौलतनगर जिला बाड़मेर हाल मकान नंबर 119, सिटी होम जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की टीम ने दिनांक 5 सिंतबर 2022 को चमेला कालोनी नरवाना के नजदीक से एक कन्टेनर नंबर GJ27X4046 से 550 पेटी शराब ( 5040 बोतल अंग्रेजी शराब व 3120 कैन बियर) सहित बाड़मेर के एक शराब तस्कर दूदाराम को काबू किया था। गिरफ्तार किए आरोपी ने रिमांड के दौरान पूछताछ पर बताया था कि बरामदा शराब उसके साथी नरेश उर्फ नरु के सहयोग से वह पंजाब के संगरूर से लोड करके लाया है। 

जोधपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार

सीआईए टीम ने आरोपी नरेश उर्फ नरु के बाड़मेर के ठिकानों पर कई बार रेड की, लेकिन आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना चेंज कर लिया करता था और राजस्थान के जोधपुर शहर में छिपकर रहने लगा, लेकिन सीआईए टीम ने आरोपी की तलाश जारी रखी। टीम को खुफिया मुखबरी मिली कि आरोपी राजस्थान के जोधपुर शहर में सिटी होम में छिपकर रह रहा है। पुलिस टीम ने सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में जोधपुर में रेड करके आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को आज पेश अदालत करके 4 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से शराब तस्करी से जुड़े गिरोह के बारे में पताजोही की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static