Jind Crime: हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 आरोपियों को किया काबू
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 06:06 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): थाना सदर की टीम ने एक हत्या के मामले को सुलझाते हुए 5 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों ने मिलकर किशनपुरा गांव के विनोद की हत्या की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आनन्द उर्फ डाक्टर वासी बाल्मिकी बस्ती भिवानी रोड जीन्द, अजीत वासी राजाजी कोठी अमरहेड़ी जीन्द, दीपक उर्फ बंटी वासी दयाल सिंह कॉलोनी हांसी ,सचिन उर्फ छोटू वासी कालीरामण हांसी, सुनील उर्फ बंटी वासी सिसाय के रूप में हुई है।
ये है मामला
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 6 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि विनोद वासी किशनपुरा मृत अवस्था में नागरिक अस्पताल जींद में है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक विनोद के भाई संदीप ने पुलिस को अपना बयान अंकित करवाया, जिसने अपने ब्यान में बताया कि उसका सबसे छोटा भाई विनोद 24 साल का था। 6 जनवरी को उसे सूचना मिली कि उसका भाई विनोद हमारे गांव में एचडीएफसी बैंक के पास पड़ा है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा और देखा तो मेरा भाई विनोद अचेत अवस्था में पड़ा था, उसकी सांसे चल रही थी जिसके नाक और सिर से खून बह रहा था और छाती के ऊपर सुआ घोंपने के कई निशान लगे हुए थे, फिर मैंने वहां पर खड़े लोगों की मदद से मेरे भाई विनोद को सरकारी अस्पताल जींद में ले आया। डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया और उससे पूछताछ करने के बाद पता चला है कि उसके भाई को दो अज्ञात लड़के बाइक पर बैठा कर घर से ले गए थे। एक लड़का बैंक के पास खड़ा था उन्हीं तीनों लड़कों ने विनोद को हत्या की है, जिसकी शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज किया गया।
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की ओर से मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज अदालत में पेश करके उनका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान आरोपियों से हत्या की असल वजह का पता लगाया जाएगा और हत्या के संबंध में साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)