Jind Crime: 20 लाख की अवैध शराब समेत तस्कर अरेस्ट, कंटेनर में पंजाब से राजस्थान जा रही थी 400 पेटियां
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:49 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_48_238046291jind.jpg)
जींद (अमनदीप पिलानिया): नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इसी कड़ी में सीआईए ने नरवाना के नजदीक से शराब से भरे कंटेनर सहित एक शराब तस्कर को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर पुत्र छोटूराम वासी सीसर खरबला जिला हिसार हाल लेघा हेतवान जिला भिवानी के रूप में हुई है।
राजस्थान ले जा रही थी अवैध शराब
जानकारी के अनुसार सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश के नेतृत्व में पेट्रोलिंग डयूटी पर नरवाना में ठंडी सड़क पर मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि धर्मवीर सिंह वासी लेघा हेतवान जो पंजाब से सस्ते रेटों पर शराब लाकर राजस्थान, गुजरात और बिहार में शराब तस्करी का धंधा करता है। आज अपने कंटेनर नम्बर UP13BT0062 में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर जींद की तरफ से नरवाना होते हुए हिसार के रास्ते राजस्थान की तरफ जाएगा। सीआईए टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और शराब से भरे कंटेनर को काबू कर लिया। कंटेनर की चेकिंग के दौरान सीआईए की टीम को 400 पेटियां अंग्रेजी शराब मार्का इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपी को कोर्ट में किया पेश
पकड़ी गई शराब को पंजाब से तस्करी करके राजस्थान ले जाया जा रहा था, जिसे आगे गुजरात एरिया में सप्लाई की जानी थी। सीआईए की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। सीआईए की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)