Haryana में भाकियू ने ये टोल प्लाजा करवाया Free, बोले- 41 अवैध टोल हटाए सरकार...टोल वाले कर रहे गुंडागर्दी
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 04:28 PM (IST)
उचाना ( हरदीप श्योकंद): नेशनल हाइवे पर खटकड़ गांव के पास खटकड टोल को भाकियू के नेतृत्व में 12 बजे बाद फ्री करवाया गया। भाकियू प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकराजी ने कहा कि भाकियू के नेतृत्व में आज टोल को फ्री किया है। टोल वाले लगातार आम जनता एवं किसान नेताआं के साथ गुंडागर्दी कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुल 41 टोल प्लाजा अवैध है। सरकार को इस बारे में पूरी जानकारी है , लेकिन फिर भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।
कार्ड वाली गाड़ी, झंडे वाली गाड़ी निकाले फ्री
उन्होंने कहा कि हम कोई टकराव नहीं चाहते हमारी मांग थी कि जो कार्ड वाली गाड़ी, झंडे वाली गाड़ी है उनको फ्री निकाला जाए लेकिन ये टोल वाले गुंडागर्दी कर रहे है। हमने 12 बजे का समय दिया था कोई हमसे बातचीत करें नहीं तो टोल फ्री अनिश्चित काल के लिए कर दिया गया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक टोल को फ्री रखेंगे।
सरकार के संज्ञान में ये बात होने के बाद भी जनता की जेब काटी जा रही है। सरकार इस बात की जिम्मेदार है । हमारी टोल पर काम करने वाले से लड़ाई नहीं है। बहुत सारे किसानों के साथ झगड़ा टोल पर हुआ है। लुदाना टोल पर भी ऐसी घटना हुई।