Jind: सहेली को बेटी दी थी गोद, अब लाडली के लिए काट रही अधिकारियों के चक्कर...जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 09:07 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में मां की ममता से जुड़ा एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है। इस मामले में बेटी को गोद देने के करीब सवा दो साल बाद अब मां बेटी को लेकर चिंतित है बल्कि वह अपनी बेटी को वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। जिसकी शिकायत वो डीसी-एसपी व सीएम विंडो पर कर चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा।
जानकारी के अनुसार सफीदों निवासी मनीषा ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी सफीदों की रहने वाली सहेली की कोई संतान नहीं थी। सहेली के कहने पर उन्होने अपनी बेटी को गोद दे दिया। कुछ समय तक तो उसने बेटी को सही रखा लेकिन अभी कुछ दिन से वह दंपति बेटी के साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब वह अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर ने केवल चिंतित है बल्कि वह अपनी बेटी को वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।
सभी से लगा चुकी गुहार
महिला ने बताया कि इस मामले में डीसी, एसपी और सीएम विंडो के साथ-साथ जींद विधायक का गुजारिश कर चुकी है। लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। महिला ने बताया कि जींद DC के यहां से उसकी शिकायत सीडीपीओ के पास गई लेकिन सीडीपीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में सीडीपीओ सुजाता ने कहा है कि उनके पास उपायुक्त के यहां से इस मामले में शिकायत आई थी और उन्होंने इस पर जो भी कार्रवाई बनती है उसकी फाइनल रिपोर्ट बनाकर दोबारा उपायुक्त को भेज दी है।