Jind: क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी, इस मशीन के आने से होगा कई मरीजों को फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 03:55 PM (IST)

उचाना (अमनदीप पिलानिया) : उचाना क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। उचाना मरोजों को हार्ट, लीवर, किडनी जैसी बीमारियों के टेस्ट के लिए अब जींद या रोहतक नहीं जाना पड़ेगा। उचाना के नागरिक अस्पताल में 35 लाख रुपए की राशि खर्च करके फूली आटोमैटिक एनालाइजर मशीन की सुविधा शुरू हुई है। जिसकी काफी समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा इस मशीन की मांग की जा रही थी। 

नागरिक अस्पताल 50 बैड का बनने के साथ-साथ यहां चार मंजिल बिल्डिंग भी बन चुकी है। यहां पर आने वाले मरीजों को हार्ट, किडनी, लीवर के टेस्टों को लेकर जींद, रोहतक जाना पड़ता है। काफी लंबे समय से इन टेस्टों को लेकर फूली आटोमैटिक एनालाइजर मशीन की मांग की जा रही थी। इन टेस्टों के लिए प्राइवेट लैब से अगर ये टेस्ट करवाते हैं तो काफी महंगा होता था। नागरिक अस्पताल में होने वाले ये सभी टेस्ट अब मुफ्त में होंगे।

PunjabKesari

35 लाख रुपए मशीन की लागत

एसएमओ डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि फूली आटोमैटिक एनालाइजर मशीन अस्पताल में आ चुकी है। सभी तरह के टेस्ट आम जनता को जिनकी जरूरत है जिनमें लीपिड प्रोफोइल, किडनी इंफेक्शन टेस्ट, लीवर फैक्शन टेस्ट, यूरिक एसिड, आरए फैक्टर एवं अन्य टेस्ट सभी मुफ्त किए जाएंगे। उन्होनें बताया कि इस मशीन की अनुमानित लागत करीब 35 लाख रुपए है। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static