Jind Crime: बैंक में फर्जी कागजात देकर निकाले थे 46 लाख, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:23 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, आरोपियों ने फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से 46 लाख 30 हजार 100 रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रुपये बरामद किए है।  

साल 2021 का है मामला

जानकारी देते हुए 17 नवंबर 2021 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर प्रवीण कुमार की तरफ से थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसने बताया कि बैंक कर्मचारियों गौरव इंदौरा और सुशील कुमार ने गैर कानूनी तरीके से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सफीदों के मृतक खाताधारी सावित्री देवी के खाता सफीदों शाखा से पिल्लूखेड़ा शाखा में तब्दील करके फर्जी कागजात के आधार पर खाता से 4630100 रुपये फर्जी हस्ताक्षर करके निकाल लिए हैं।  

इसकी शिकायत से थाना पिल्लूखेड़ा में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना पिल्लुखेड़ा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में 2 आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वावेल जैन वासी वार्ड नंबर 15 शिव कॉलोनी सफीदों व विवेक वासी वार्ड नंबर 17 सफीदों के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 4 बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है।

जिला जेल भेजे आरोपीः थाना प्रभारी

पिल्लू खेड़ा थाना प्रभारी दिवान सिंह ने बताया कि पिल्लुखेडा थाना की टीम ने बैंक में फर्जी कागजात पेश करके पैसे लेने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अभी तक 4 लाख रुपये बरामद किए है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static