जींद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध असला सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 10:29 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में शुक्रवार को जिला पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध असला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीण वासी डूमरखां खुर्द हाल निवासी गांधी नगर जींद व गोल्डी वासी भाण ब्राह्मण नरवाना के रूप में हुई है। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में सीआईए स्टाफ जीन्द की टीम के एएसआई संदीप ने गुप्त सूचना के आधार पर गोल्डी वासी भाणा ब्राह्मण को हुड्डा मार्केट नरवाना से काबू किया है। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तोल 315 बोर बरामद किया गया। जिसे खोल कर चैक किया तो उसमें एक कारतूस मिला। उसकी जेब की तलाशी ली गई तो 315 बोर के 3 कारतूस बरामद हुए। आरोपी के पास से एक पिस्तोल 315 बोर व 4 कारतूस बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर नरवाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 

इसी प्रकार दूसरे मामले में थाना जुलाना की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए जीन्द रोहतक रोड पर नजदीक दावत होटल जुलाना पर मौजूद थी कि एएसआई लखविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि प्रवीण वासी डूमरखां खुर्द हाल निवासी गांधी नगर जीन्द राजेश वासी जैजेवन्ती के खेत में बने डेयरी के आगे नाजायज असलहा लेकर बैठा है। जिस सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति डेयरी के पास बने कमरे के आगे कुर्सी पर बैठा दिखाई दिया। 

जिसे टीम ने काबू कर लिया उसकी तलाशी के दौरान उससे एक रिवाल्वर 32 बोर व तीन कारतूस मिले। आरोपी की जैकेट को चैक किया तो उसमें एक बनडोलियर में 16 रौंद जिन्दा 12 बोर के मिले। जिस बारे में आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। आरोपी के के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Yakeen Kumar

Related News

static