Jind News: स्कॉर्पियो ने बुलेट सवार छात्रों को मारी टक्कर, CRSU छात्रों ने किया रोड़ जाम, दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:55 PM (IST)

​जींद (अमनदीप पिलानिया) : चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के पास रोड़ जाम कर दिया, जिसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। छात्रों का यह प्रदर्शन बुलेट सवार दो छात्रों को जान से मारने की धमकी देने के बाद कथित तौर पर स्कॉर्पियो N गाड़ी से टक्कर मारने के विरोध में किया गया। टक्कर इतनी भयानक थी एक युवक को रोहतक तो एक को गुरुग्राम फेफर किया गया। वहीं, छात्रों के जाम पर  हरियाणा सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुँचे

रंजिश के तहत टक्कर का आरोप

​प्रदर्शन कर रहे छात्र सचिन ने आरोप लगाया कि यह घटना रंजिश के तहत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के कनाडा भाग जाने की सूचना मिली है।

छात्रों की मांग और प्रशासन की कार्रवाई

​छात्रों की मुख्य मांग है कि पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। मामले की सूचना मिलने पर DSP संदीप कुमार मौके पर पहुँचे ताकि छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया जा सके और उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static