JJP ने फूंका 2024 का चुनावी बिगुल, अजय चौटाला बोले - हमारे विधायक होंगे तो CM भी हमारा होगा(VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 06:28 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : जननायक जनता पार्टी ने शनिवार को फरीदाबाद से मिशन 2024 का चुनावी बिगुल फूंक दिया है। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और मिशन 2024 के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की।
एक तरफ जहां जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश फूंका, वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने मिशन 2024 को लेकर इस अभियान की शुरुआत फरीदाबाद से की है जो प्रदेश में निरंतर जारी रहेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह भाजपा को चुनौती नहीं है बल्कि हर राजनीतिक दल का काम हमेशा आगे बढ़ना होता है। जब उनसे पूछा गया कि फिर आपने कैसे कहा कि सीएम हमारा होगा, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर हमारे पास पर्याप्त संख्या में विधायक होंगे तो सीएम भी हमारा होगा।
इस मौके पर उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हमारा गठबंधन हुआ था तो हमारे विरोधी यह कहकर नुक्ताचीनी करते थे कि यह गठबंधन 3 महीने से ज्यादा नहीं चलेगा जबकि आज साढ़े तीन साल से गठबंधन मजबूती के साथ चल रहा है और इसी तरह आगे भी चलता रहेगा। वही पहलवानों के समर्थन के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि हमने मंच से पहले ही कहा है कि हम पहलवान बेटियों के साथ हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा