Haryana Top 10: जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला आज चंडीगढ़ में करेंगे प्रेस-कॉन्फ्रेंस,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:34 PM (IST)

डेस्क: जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में जेजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
नरवाना को मिली 136 करोड़ की सौगात,विधायक रामनिवास ने नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास
नरवाना की 50 साल पुरानी सीवरेज व पानी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने आज नारियल फोड़ कर 136 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास कर जनता को सौगात दी है। जिसका काम शुरू कर दिया गया है।
हिसार में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने जमकर किया प्रदर्शन,सरकार पर वादा खिलाफी के लगाए गंभीर आरोप
शहर में आज सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के बैनर तले गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालक क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक्सटेंशन देने की शर्तों में किए गए बदलाव के विरोध में स्कूल संचालकों ने अलग-अलग विधायकों को ज्ञापन सौंपा है।
खेत में भैंस घुसने का विरोध करने पर किसान की हत्या, दबंगों न परिवार पर भी किया जानलेवा हमला
जिले के तिगांव इलाके में दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान के खेल में आरोपियों की भैंस घुस गई थी। जिससे किसान की फसल खराब हो रही थी। जब किसान ने अपना फसल खराब होने का हवाला देकर विरोध जताया तो गांव के दबंगों ने उसके पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
40 की उम्र में डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज, एशियन गेम्स में लगातार तीसरी बार सीमा ने जीता पदक
विश्व स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ी अपना दमखम हमेशा देश के लिए दिखाते हुए नजर आते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खिलाड़ी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 साल के आसपास है। 40 की उम्र में भी इनके हौसले बुलंद हैं। हम बात कर रहे हैं, चार बार की ओलंपियन, चार बार राष्ट्र मंडल खेलों में पदक जीतने वाली और अब एशियन गेम्स में लगातार तीसरी बार पदक जीतने वाली खिलाड़ी सीमा अंतिल की।
पानीपत: 'ड्राई डे' पर खाकी खरीदती नजर आई शराब, ठेकेदारो ने उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां
जिले में आज गांधी जयंती पर ‘ड्राई-डे’ आदेशों का शराब ठेका संचालकों ने जमकर धज्जियां उड़ाई। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने ड्राई डे को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय टीम भी गठित की थी। हर क्षेत्र के थाना प्रभारी को तो जिम्मेदारी दी ही गई थी।
शहर के एक किसान की बेटी ने ऑल इंडिया जूनियर कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी पायल दलाल का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पायल ने माईनस 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
हरियाणा के जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की आज 'मेरी आवाज सुनो' रैली है। वह अपनी पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता, बेटा सांसद बृजेंद्र सिंह के साथ मंच पर पहुंच गए हैं। रैली का पंडाल लोगों की भीड़ से भरा हुआ है। बीरेंद्र सिंह ने मंच पर पहुंच कर हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया। यहां फूल बरसा कर उनका स्वागत हुआ।
10 की 10 सीटों पर भाजपा लड़ेगी चुनाव, दुष्कर्म के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगाः बिप्लब देब
भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मोड में आ चुकी है। इसी कड़ी में आज पानीपत शहरी विधानसभा में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पन्ना प्रमुखों को चुनावी टिप्स देने के लिए बीजेपी हरियाणा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब पहुंचे।
बच्चे की गर्दन पर हथियार रख बदमाश ने लूटा लाखों का माल, टूटी ठीक करने के बहाने से घुसा था घर में
पानीपत में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और मतलौडा क्षेत्र क्राइम का केंद्र बनता जा रहा है। बीते दिनों जहां मतलौडा क्षेत्र में मारपीट और लूट के बाद तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के आरोपी पकड़े भी नहीं गए कि अब मतलौडा क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक और बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।
HSGMC के महासचिव की हरियाणा के सिखों से अपील, कही ये बड़ी बात
हरियाणा के सिखों की मांग के बाद अलग से कमेटी बनाने का फैसला चंडीगढ़ व हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनाया था लेकिन आपसी मन मुटाव के चलते नई वोट अभी भी नहीं बन पाई है। हरियाणा सरकार ने सिखों के वोट बनाने के लिए पहले एक से 30 सितंबर तक का समय तय किया था, लेकिन जागरूकता कम होने के चलते सिख समाज ने अपने वोट ही मात्र 10% तक बनवाए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)