राजस्थान में मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ा रही है जजपा: दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 08:17 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवी लाल की जयंती पर जजपा द्वारा 25 सितंबर को सीकर में की जाने वाली रैली को लेकर राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सक्रिय हैं और लोगों के बीच जाकर रैली का निमंत्रण दे रहे हैं। 

मंगलवार को राजस्थान के जिला झुंझनू में अनेक सभाओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जननायक जनता पार्टी निरंतर मजबूती के साथ अपने कदम आगे बढ़ा रही है और यहां विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने संगठन की ताकत को साबित करके विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि जजपा 25 सितंबर को जननायक चौ. देवीलाल की जयंती पर सीकर में 'किसान विजय सम्मान दिवस रैली' करेगी और इस ऐतिहासिक रैली के साथ राजस्थान में बदलाव की शुरुआत हो जाएगी।उन्होंने झुंझुनू वासियों को सीकर रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में सीकर रैली और विधानसभा चुनाव को लेकर जजपा द्वारा जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं । उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन पार्टी के साथ नए साथी जुड़ रहे हैं और इससे पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है ।  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जननायक चौ देवीलाल और जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला के समय के पुराने साथियों को साथ लेकर जजपा आगे बढ़ रही है और सभी जिलों में संगठन निर्माण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जजपा द्वारा मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान से उनका पुराना नाता और विशेष लगाव हैं। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल जब देश के उप-प्रधानमंत्री बने थे तब वे सीकर से ही सांसद थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसी पावन धरा सीकर पर जजपा 25 सितंबर को चौ. देवीलाल की 110वीं जयंती मनाएगी और इस अवसर पर राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होकर उन्हें नमन करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है और जनता यहां बदलाव चाहती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के लोगों के हित में प्रदेश के बदलाव के लिए चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी जजपा अहम रोल अदा करेगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static