JJP विधायक रामकुमार ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, पार्टी के बारे में कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 07:13 PM (IST)

हिसार: जननायक जनता पार्टी के सबसे बुजुर्ग एमएलए रामकुमार गौतम ने बुधवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। रामकुमार गौतम ने तंज भरे लहजे में कहा कि पार्टी तो सिर्फ आसपास (क्षेत्रीय) की है। लेकिन मुझे बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया था, जबकि पार्टी राष्ट्रीय स्तर की नहीं है। इसलिए इस पद से इस्तीफा दे दिया। गौतम ने यह भी कहा कि अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। 

पार्टी से इस्तीफा देने पर गौतम बोले कि पूरे भारत में कानून ऐसा बना हुआ है कि पार्टी तो छोड़ नहीं सकता। पार्टी छोडूंगा तो एमएलए पद छोडऩा पड़ेगा। जिन लोगों ने जिस मंशा से वोट किया था, उनका कुछ भला कर पाऊं, इसलिए पार्टी नहीं छोड़ी। 

वहीं राम कुमार गौतम के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इस्तीफे की बजाय वो ही बता सकते हैं, दुष्यंत चौटाला ने कहा अगर उन्होंने ऐसा किया तो जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static