पंचायत चुनाव में जेजेपी के उम्मीदवारों की जीत तय: गुरदेव सिंह रंभा
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 06:44 PM (IST)

इंद्री (मैनपाल): पंचायत चुनाव को लेकर जेजेपी पार्टी की जिला प्रधान गुरूदेव सिंह रम्भा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रमेश खटक ने शिरकत की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है। जो किसानों को हक दिलाने हमेशा लड़ाई लड़ती रहती है। रमेश खटक ने कहा कि डीप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ही चाहते है कि किसानों का हक उन्हें मिले।
वहीं जिला प्रधान गुरदेव सिंह रम्भा ने कहा कि प्रदेश में पंचायती चुनाव की तारीखों की जल्द ही घोषणा हो सकती है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संगठित होकर तैयारियां शुरू करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के निष्ठावान व जिताऊ उम्मीदवारों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता लोगों के घरों पर जाकर अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगे । पंचायत चुनाव को लेकर जेजेपी की बैठक पार्टी की जीत के लिए की गई। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कितने उम्मीदवार जेजेपी पार्टी से पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराते है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)