महेंद्रगढ़ में बढ़ा JJP का कुनबा, 3 जिला पार्षद व ब्लॉक समिति चेयरमैन सहित कई लोग पार्टी में हुए शामिल
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:37 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : सोमवार को महेंद्रगढ़ जिले में उस समय जननायक जनता पार्टी को और मजबूती मिली जब नवनिर्वाचित तीन जिला पार्षद, ब्लॉक समिति चेयरमैन सहित कई प्रमुख लोगों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। दिल्ली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को पार्टी का झंडा देकर विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल किया और कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।
पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से जिला पार्षद पूनम गुर्जर, जिला पार्षद मुनीपाल, जिला पार्षद पूनम भसई, सिहमा पंचायत समिति चेयरमैन राजकुमार यादव, अटेली पंचायत समिति सदस्य पूनम राता, पंच धर्मचंद राता आदि शामिल हैं। पार्टी में शामिल हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वे बखूबी निभाएंगे। विदित रहे कि दक्षिण हरियाणा मे जेजेपी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों विपरीत परिस्थिति में जिला परिषद में पार्टी जहां वाईस चेयरमैन बनाने में कामयाब रही थी, वहीं नारनौल नगर परिषद चेयरमैन के चुनाव में भी जेजेपी ने तगड़ी जीत हासिल की थी। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ से जिला प्रधान एडवोकेट तेज प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष राव अभिमन्यु, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, नवनिर्वाचित जिला परिषद के वाइस चेयरमैन भीम सिंह, जिला पार्षद सचिन आदि मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Ashadha मास के शुरू होते ही सो जाते हैं सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु! ना कराएं शादी जैसे शुभ कार्य

Recommended News

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद