राजस्थान में बढ़ रहा जेजेपी का जनाधार, कांग्रेस-बीजेपी के कई नेताओं ने ज्वाइन की पार्टी

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 07:01 PM (IST)

जयपुर/चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी जननायक जनता पार्टी का कुनबा निरंतर बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन राजस्थान में बढ़ती जेजेपी की लोकप्रियता के चलते कई राजनीतिक और मौजिज लोग कांग्रेस और भाजपा छोड़कर जेजेपी में शामिल हो रहे है। राजस्थान में डिप्टी दुष्यंत चौटाला के दौरे के दौरान हिंडौन सिटी से नगरपरिषद पूर्व सभापति गायत्री कोली, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा भुरमल जाटव, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र, देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा, युवा जाट संगठन कार्यकर्ता राधेश्याम डागर सहित अनेक नेताओं ने अपने समर्थकों समेत जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि सभी नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव बेहद नजदीक है और ऐसे में जेजेपी निरंतर मजबूती के साथ राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की मुहिम लेकर आगे बढ़ रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नए लोगों के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिल रही है। राजस्थान में दो दिवसीय दौरे के दौरान दुष्यंत चौटाला ने फतेहपुर में जेजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया के पक्ष में रोड शो करते हुए स्थानीय लोगों से चाबी के चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की अपील की। 

PunjabKesari

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे के दौरान अलवर ज़िले के रामगढ़ विधानसभा से आल इंडिया मजलिस ए इत्तीहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ सदस्य इज़हार आलम, अहसुन खान, सरफराज़, सोहेल खान, शाकिर खान तथा मोईन खान भी जेजेपी में शामिल हुए। वहीं अजमेर के केकड़ी विधानसभा से बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल हुए। कुमावत केकड़ी विधानसभा में जाना-पहचाना नाम है और इनकी कुमावत समाज के सबसे बड़े चेहरों में गिनती होती है। बीकानेर जिले में लंबे समय से सक्रिय खाजूवाला के कांग्रेसी नेता सीताराम नायक ने भी अपने समर्थकों सहित जेजेपी ज्वाइन की। सीताराम पूर्व में एनएसयूआई के जिला महासचिव, कांग्रेस सेवादल के ज़िला मुख्य संगठक, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव रह चुके हैं।

PunjabKesari

इनके अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजदूगी में मुख्य रूप से जेजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व सभापति के साथ पार्षद खेमचंद, गणेश कोली, जाट महासभा 84 के महामंत्री अमर सिंह, पूर्व पार्षद एवं भाजपा जिला मंत्री मानसिंह चौधरी, पूर्व पार्षद गजेंद्र जांगिड़, पूर्व पार्षद सुरेश जैन, जाट महासभा उपाध्यक्ष प्रताप बेनीवाल, जाट समाज मंत्री अशोक बेनीवाल, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सोलंकी, पूर्व महामंत्री रमन डागर, पूर्व प्रिंसिपल तेज सिंह डागर, पूर्व भाजपा पदाधिकारी बबलू चौधरी,रिटायर्ड थानेदार अशोक सोलंकी, चंद्र प्रकाश कोली, शुबीराम कोली,लखपत कोली, प्रभाती कोली, मंजाराम कोली, गिरधारी कोली, कलुआ राम कोली, मुरारी बाबूजी, गंगाराम कोली, बाबूलाल कोली आदि के नाम शामिल है। जेजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन लाने के लिए तथा जेजेपी के बढ़ते जनाधार के चलते उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है और वे जेजेपी की मुहिम को मजबूती देने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और मिलकर राजस्थान में बदलाव लाएंगे।

PunjabKesari

फतेहपुर में रोड शो के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव और शहरी क्षेत्र में एक-एक मतदाता तक पहुंचे और जेजेपी प्रत्याशी को मजबूती के साथ यहां से जीताकर राजस्थान की विधानसभा में भेजे ताकि राजस्थान में गरीब, किसान, कमेरे की ताकत बढ़ाने के लिए हरियाणा की तर्ज पर यहां नए-नए कदम उठाकर राजस्थान को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सके। फतेहपुर में रोड शो के दौरान जगह-जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static