जेजेपी के युवा हल्का प्रधान ने पार्टी को कहा अलविदा, बोले- डिप्टी सीएम ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 10:32 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): जननायक जनता पार्टी के युवा हल्का प्रधान चरखी दादरी योगेश ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बड़े दुखी मन से पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी छोड़ने के कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों पर जजपा पार्टी किसानों के साथ नहीं आ रही थी और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, इसी को लेकर उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
उन्होंने बताया कि वह पार्टी छोड़कर किसानों का साथ दे रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की आह्वान पर 26 मार्च को भारत बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और किसान आंदोलन को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भी किसानों की मदद करें और तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाएं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)