दिग्विजय चौटाला पर भाजपा जिलाध्यक्ष के बयान से भड़कीं JJP कार्यकर्ता, एफआईआर की दी धमकी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 02:52 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत) : दादरी भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक मंच पर जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर जिलाध्यक्ष ने माफी भी मांग ली है, लेकिन जजपा महिला प्रकोष्ठ ने उनकी भाषा पर कड़ा रोष जताया है। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उन्होंने दिग्विजय को लेकर दिए गए बयान के संबंध में सार्वजनिक मंच पर माफी नहीं मांगी तो वे पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने पर मजबूर होंगे।
दिग्विजय की मंगतेर को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दिया था बयान
बता दें कि बीते दिन जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल होने के बाद एक कार्यक्रम में गठबंधन धर्म को भुलाकर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार ने जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक बयान दिया था। दरअसल उन्होंने दिग्विजय की होने वाली पत्नी को लेकर एक ऐसी बात कही थी, जिसके बाद उन्हें माफी मांगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ा था। परमार द्वारा माफी मांगने के बावजूद जजपा की महिला इकाई में काफी रोष है। इस कड़ी में जजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी बलौदा की अध्यक्षता में आपातकालीन मीटिंग बुलाकर भाजपा जिलाध्यक्ष के दिग्विजय चौटाला पर अमर्यादित बयान को लेकर रोष जताया।
जजपा महिला प्रकोष्ठ ने सार्वजनिक माफी की रखी मांग
जजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी बलौदा ने कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सार्वजनिक मंच से माफी मांगते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष की इस तरह की भाषा से समाज में महिलाओं के प्रति काफी रोष है। उन्होंने कहा कि किसी बहन-बेटी के बारे में बोलना जिलाध्यक्ष की छोटी सोच है। जिलाध्यक्ष को सामाजिक संस्कार नहीं हैं, राजनीति में हार-जीत चलती रहती है। इसके बावजूद किसी भी राजनेता को इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

Chaiti Chhath 2023: बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ संपन्न