फर्जी जाति व दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे ली थी नौकरी, बर्खास्त टीचर को 3 साल की कैद

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:04 AM (IST)

पानीपत: जिले की कोर्ट ने एक बर्खास्त टीचर को 3 साल की सजा और 10 हजार जुर्माना की सजा सुनाई है। दोषी का मामला 8 साल से विचाराधीन था।  दोषी ने गलत जाति एवं दिव्यांग का प्रमाण पत्र के सहारे संस्कृत टीचर की नौकरी हासिल की थी।

मामले के अनुसार, 15 जून 2014 को सिटी थाना में समाजसेवी एवं रिटायर्ड बैंककर्मी टेकराम दहिया ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। दोषी टीचर तेजबीर राठी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पत्थरगढ़ में तैनात था।

फर्जीवाड़े की इस कहानी में केवल उक्त शिक्षक ही नहीं, बल्कि इसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। दोनों ने गलत दिव्यांग प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाई थी। दोनों को विभाग ने बर्खास्त कर दिया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन था। जिसमें आज सजा सुनाई गई है। तेजबीर ने करीब 1995 में नौकरी हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static