जेपी दलाल का विवादित बयान, कहा कांग्रेस की सरकार बनी... तो भाजपा हाईकमान 6 महीने में तोड़ देगा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 10:24 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक पारा सातवें आसमान चढ़ता नजर आ रहा है। एक तरफ सभी राजनीतिक दल बैठकें कर चुनावी रणनीति बनाने व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार में मंत्री जेपी दलाल ने एक विवादित बयान दे डाला है। 

मंत्री दलाल ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को ताक पर रखकर खुलेआम मंच से कह दिया कि "हमारी सरकार हरियाणा में बनेगी और अगर राम रूस गया और किसी तरीके से नहीं बनी तो भी हमारे दिल्ली वाले 6 महीने से ज्यादा बनी हुई सरकार को टिकने नहीं देंगे"। बता दें कि जेपी दलाल ने ये बयान हरियाणवी में दिया है।

जेपी दलाल के इस बायान के बाद हरियाणा की सियासत में तल्खियां बढ़नी तय हैं। हालांकि उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static