JJP विधायक जोगी राम ने चेयरमैन का पद किया अस्वीकार, बोले- गलत समय पर दी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणाी): बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने सरकार द्वारा बनाए गए चेयरमैन पद ग्रहण करने से इन्कार कर दिया है। तीन कानूनों को लेकर उन्हाेंने कहा कानून सही नहीं है तो कैसे सरकारी पद ग्रहण करू। जब तक तीन कानूनों को ठीक नहीं किया जाता तब तक कोई सरकारी पद का लाभ नहीं लेंगे। उन्होंने तीनों कानूनों को किसान विरोधी बताया है।

इस दौरान उन्होंने कहा अगर बरवाला की जनता कहेंगी तो इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मेरी रात को बात हुई थी और मैंने उनका आभार जताते हुए जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और कहा कि आपने गलत समय में जिम्मेदारी दे दी जो मुझे स्वीकार नहीं है। उन्होंने ने कहा अगर बरोदा चुनाव के लिए अगर ड्यूटी लगाई गई तो प्रचार के लिए जाऊंगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static