फतेहाबाद में कबड्डी खिलाड़ी ने की आत्महत्या, खेत में मिला शव,दो लोगों पर लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 07:51 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): शहर के गांव तामसपुरा में एक युवा कबड्डी के खिलाड़ी द्वारा खेत में लगे शीशम के पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। कबड्डी के खिलाड़ी ने आत्महत्या करने से पहले अपनी इंस्टाग्राम पर पंजाब क्षेत्र के तलवंडी साबो की लवप्रीत कौर और हिसार के पाबड़ा के नवीन पर परेशान व आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बात कही है। युवा खिलाड़ी की मौत के पश्चात पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। कबड्डी के खिलाड़ी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने के पश्चात सदर थाना के प्रभारी सुरेंद्र कंबोज व नागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज रणजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक कबड्डी खिलाड़ी हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी के बड़े भाई जसप्रीत सिंह की शिकायत पर नवीन व लवप्रीत कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा 306 व 34 आई.पी.सी. के तहत दर्ज किया। साथ ही चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

रतिया सदर थाना एसएचओ सुरेन्द्र कम्बोज ने बताया की पुलिस के समक्ष बयान देते हुए जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी, जो की अविवाहित था और वह कबड्डी का खिलाड़ी था। उन्होंने बताया कि गत 16 सितंबर को शाम करीब 3 बजे गांव मिर्चपुर जिला हिसार में कबड्डी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए कह कर गया था। उन्होंने बताया कि कबड्डी का टूर्नामैंट खेलने के बाद वह हिसार के भूमि पी.जी. नीलकंड कंपलैक्स कैंप में ठहरता था। गत 18 सितंबर को उसके पास पी.जी. के मालिक हरदीप सिंह का फोन आया कि हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी का लवप्रीत कौर निवासी तलवंडी साबो पंजाब के मामले में नवीन निवासी पाबड़ा का आपसी झगड़ा हो गया है।

उन्होंने बताया कि इस फोन के पश्चात वह अपने चाचा बाबू सिंह व सुंदर सिंह के साथ जिंदल अस्पताल हिसार में पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह नवीन को मिले और नवीन ने ही बताया था कि उसका वह उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी का लवप्रीत कौर के मामले में झगड़ा हो गया है, जो उन दोनों की आपस में शादी हो रही है। उन्होंने बताया था कि लवप्रीत कौर उसके दफ्तर में काम करती है और वह इस बात से सहमत नहीं है। बयान में बताया कि इस झगड़े में चोट भी लगी थी। इसके पश्चात वह अपने भाई हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी को पी.जी. में पहुंच कर बुलाया और पूरी बात को सुना।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके भाई ने बताया था कि नवीन व लवप्रीत कौर दोनों मिलकर तंग व परेशान करते हैं। इसके पश्चात वह अपने भाई को समझा कर हिसार से अपने चचेरे भाई सुंदर के साथ घर भेज दिया, जबकि वह तथा उसका चाचा बाबू सिंह वापस अपनी गाड़ी में अपने घर आ गए। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने फिर से घर में आकर बताया था कि उक्त दोनों उसे बहुत परेशान कर रहे हैं और उसे मरने के लिए मजबूर भी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बीती रात्रि को उसके चचेरे भाई जपलीन सिंह ने बताया था कि हरप्रीत सिंह उर्फ कम्मी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर नवीन व लवप्रीत कौर से तंग व परेशान करने के बारे में बोला है और आत्महत्या करने के लिए कह रहा है। इसके पश्चात वह और उसका पूरा परिवार अपने भाई की तलाश में निकल पड़े थे। इस दौरान खेत में जाकर देखा तो उसने शीशम के पेड़ के साथ प्लास्टिक की रस्सी गले में डालकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भाई ने नवीन व लवप्रीत कौर से तंग आकर ही अपनी जीवन लीला समाप्त की है। इसलिए कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों नामित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

Recommended News

static