कंस मामा से कम नहीं कलयुग का ये मामा, भांजी को मारने पर तुला

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 04:08 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): तितरम थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके मामा के खिलाफ छेड़छाड़, थाने में मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। फतेहाबाद निवासी 25 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2007 में अपने मामा के घर पढऩे के लिए आई थी। उस समय उसकी उम्र 15 वर्ष थी। उसके 5 मामे हैं। उसी दौरान उसके एक मामा वेद प्रकाश ने उस पर चरित्रहीनता के आरोप लगाते हुए खुद अश्लीलता पूर्वक व्यवहार करके छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसने उसके परिजनों को बहका दिया। 

उसी समय से उसके परिजन भी उससे मिल गए। मामा वेदप्रकाश व परिजनों की शारीरिक व मानसिक यातनाओं के कारण उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। उसका दूसरा मामा उसका पूरा सहयोग कर रहा है। वह मार्च 2016 से एक अस्पताल में नौकरी कर रही है। इसकी जानकारी होने पर 3 अक्तूबर को जब वह ड्यूटी पर जा रही थी तो उसके पिता व मामा वेदप्रकाश उसके सामने आ गया, जो उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसके पीटने लगा और उसे जान से मारने की धमकी दी लेकिन वहां पर लोगों ने उसे छुड़वा दिया। 

बाद में उसे 1091 पर फोन करके सहायता मांगी। पुलिस उसे थर्ड गेट चौकी में ले गए। सुबह 10 बजे से 5 तक चौकी में बैठाकर रखा। पुलिस ने इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान उसके मामा व परिजनों ने चौकी में ही उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने उसकी सहायता करने वाले मामा व उसके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी है। 

युवती का आरोप है कि उसके परिवार व मामा वेदप्रकाश का इरादा उसकी ऑनरकिलिंग करने का है। ए.एस.आई. वीना ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके मामा वेदप्रकाश के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static