Kaithal: गाड़ी को मॉडिफाई कर मोबाइल DJ बनाना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 05:56 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में मोबाइल डीजे गाड़ियों पर लगाए होते हैं और विवाह शादियों में इनका इस्तेमाल होता है। परंतु उनकी आवाज इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी के लिए बहुत ही कष्टदायक होती है। कैथल ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसी गाड़ी को पकड़ा, जिसने आगे जनरेटर फिट किया होता और पीछे की तरफ डीजे के बड़े-बड़े स्पीकर लगा रखे थे जो बहुत ही ज्यादा आवाज कर रहे थे।

ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और जब गाड़ी के कागज मांगी गई तो ड्राइवर के पास कोई कागज उपलब्ध नहीं थे। पुलिस ने 33 हजार का चालान काटकर गाड़ी को इंपाउंड कर दिया है।

इस मामले को लेकर ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने 33 हजार का चालान काटकर गाड़ी को इंपाउंड कर दिया है। साथ में उन्होंने हिदायत दिया कि कोई भी इस तरह गाड़ियों को मोडिफाइड कर डीजे ना लगाए अन्यथा कार्रवाई होगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static