Kaithal: तालाब में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी...सुबह सैर पर गए ग्रामीणों देखा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 02:54 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के पाडला गांव के तालाब में मंगलवार को एक महिला का शव मिला है। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। मृतक महिला कि मौत पाडला गांव की ही संतोष के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव पाडला में जब ग्रामीण सुबह सैर पर गए तो उन्हें तालाब में लाश तैरती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सरपंच को दी गई। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालने के बाद मृतक महिला की पहचान 50 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है जो कि गांव पाडवा की रहने वाली थी। ग्रामीणों ने बताया कि महिला रोज सुबह सैर के जाती थी।
एसएचओ मुकेश कुमार बताया कि पुलिस केस की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)