3 माह के भ्रूण को बस अड्डे पर फेंक कर फरार हुई कलयुगी मां, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 06:07 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले के गांव उंटला में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। गाव के बस अड्डे पर 3 माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। एक मां अपने बच्चे के भ्रूण को बस अड्डे पर ही फेंक कर फरार हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवाया दिया है।
जांच अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गांव के बस अड्डे पर एक भ्रूण मिलने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)