कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए पैसे न देने के चलते दिया वारदात के अंजाम
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 12:43 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां नशे की लत ने बेटे को ही मां-बाप की हत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।
बताया जा रहा है कि नशे के लिए पैसे ना देने पर कलयुगी बेटे ने मां-बाप को कैंची मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है। पड़ोसियों की मानें तो जितेंद्र नाम का यह शख्स ऑटो चलाता था। नशे की लत की वजह से आरोपी जितेन्द्र की पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)