कलयुगी बेटे की करतुत: बुजुर्ग मां-बाप के साथ की मारपीट, हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 01:10 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मां के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर हो गया है, जबकि पिता को भी गंभीर चोटें आई हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के साथ लगते गांव गोकलगढ़ निवासी अमीचंद व उनकी पत्नी शकुंतला दोनों घर पर ही थे। उनका बड़ा बेटा राजकुमार घर पहुंचा। पहले तो उसने शकुंतला के साथ हाथापाई की। इसके बाद बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए पिता अमीचंद को भी बुरी तरह पीटा। घायल महिला और उनके पति को पड़ोसियों ने शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static