बदमाशों की 'आग़ोश' में खेड़की दौला टोल, मारपीट की घटनाओं का कौन जिम्मेदार?

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 05:33 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): खेड़की दौला टोल पर बदमाशों द्वारा टोल न देकर टोल पास करने का सिलसला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन टोल से ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं कि कोई न कोई अपनी दादागिरी से टोल पास करना चाहता है अगर कोई टोलकर्मी टोल मांगता है तो फिर बदमाश मारने को उतारु हो जाते हैं।

PunjabKesari,  toll, badmash, responsible

मामला शुक्रवार का हैं जहां खेड़की दौला टोल पर फिर से टोल प्रवक्ता पर बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है, HR 26 DX 6577 वैगनआर गाड़ी में सवार फर्ज़ी आईडी को लेकर आया। जिसके बाद टोल बूथ पर बैठे कर्मचारी ने टोल टैक्स मांगा तो इसकी कहासूनी हो गई और टोल प्रवक्ता कृपाल सिंह के बीच बचाव करने पर प्रवक्ता के सर पर कार ड्राइवर किरण पाल ने पत्थर मार दिया जिससे वह घायल हो गया और घायल टोल प्रवक्ता को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वता दें कि बीते 15 से 20 दिन में खेड़की दौला टोल पर यह चौथी वारदात है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static