कंवरपाल गुर्जर का बड़ा बयान, बोले- गांवों में बढ़ते कोरोना के लिए किसान आंदोलन जिम्मेदार

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने तांडव मचाया हुआ है। कई ग्रामीणों की इसकी चपेट में आने से मौत हो चुकी है। गांवों में कोरोना के बढ़ते कहर का जिम्मेवार हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया है। उन्होंने कहा कि गांवों में कोरोना के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण किसान आंदोलन रहा है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार बात कही गई, लेकिन इनके किसान नेता बार-बार कहते रहे कि कोरोना कोई बीमारी नहीं है, कोरोना बिल्कुल झूठ है और सरकार आंदोलन को उठाने के लिए अफवाह फैला रही है। कंवरपाल गुर्जर कहा कि यह लोग अपने स्वार्थों के लिए लोगों की जिंदगी से भी खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह नेताओं का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static