पुलिस के सख्त पहरे के बीच कांवड़ यात्रा शुरू, यात्रियों के लिए जगह-जगह लगाए गए शिविर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 08:02 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : सावन का महीना शुरू हो चुका है और कांवड़िये जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसे में कांवड़ियों के लिए शिविरों की बेहतर व्यवस्था की गई है तो वहीं पुलिस भी अलर्ट पर है कि किसी तरह की कोई चूक न हो। 

PunjabKesari

सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़िये जल के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं और उनकी वापसी के लिए शिव भक्तों द्वारा कांवड़ शिविर लगाए जाते हैं। कांवड़ियों के लिए धार्मिक संस्थाओं द्वारा कांवड़ शिविर शुरू कर दिए गए हैं। जहां बेहतर व्यवस्था की गई है ताकि कांवड़ियों को आराम के दौरान किसी प्रकार की दिक्क्त न हो। कांवड़ियों के लिए खाने पीने की खास व्यवस्था अंबाला के कांवड़ शिविर में की गई है। कांवड़िये सही से आराम कर सकें उसके लिए पंखों व कूलरों का इंतजाम किया गया है। संगमेश्वर सेवा महादेव सेवा दल का यह 18 वां कांवड़ शिविर है। बताया जाता है इस कांवड़ शिविर में 50 हजार कांवड़िये हर बार शरण लेते हैं।

अंबाला शहर में लगे कांवड़ शिविर में महिला कांवड़ियो के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। उनके सोने खाने के लिए अलग व्यवस्था रहेगी जिसके लिए महिलाएं विशेष तौर पर कैंप में ड्यूटी देंगी।

कांवड़ियों की रजिस्ट्रेशन से लेकर कांवड़ शिविर तक की रजिस्ट्रेशन के पुलिस प्रशासन इस बार सख्त है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो। वहीं कांवड़ शिविर सड़क से 50 मीटर की दूरी पर लगाने व सीसीटीवी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस का कहना है कांवड़ियों को सड़क पार करवाने तक का ख्याल पुलिस रखेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static