कंवरपाल गुर्जर ने गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत का किया दावा

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 03:01 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने गुजरात व हिमाचल मे बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों गुजरात दौरे पर गए थे,जहां काफी संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात की थी। ये भी कहा कि वहां बीजेपी पहले से अधिक सीटें पाकर जीत हासिल करेगी। हिमाचल चुनाव को लेकर कंवरपाल ने कहा कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में दोबार बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने आदमपुर चुनाव के लेकर कहा कि भव्य बिश्नोई की स्थिति अच्छी है। वहां कांग्रेस से मुकाबला है। आप पार्टी को 3 से 4 हजार वोट ही मिले होंगे। 

 

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी को मिलकर करना होगा प्रयास: कंवरपाल

 

हरियाणा के शिक्षा एंव पर्यावरण मंत्री कंवर पाल सिंह गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी को लेकर मिलकर प्रयास करना होगा। इसके लिए केवल पंजाब-हरियाणा ही नहीं बल्कि किसान संगठनों,समाजिक,धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग जरुरी है। तभी जाकर हमारा पर्यावरण बचेगा। 

 

पंजाब में पराली जलाने के 12 हजार मामले आए हैं: कंवरपाल गुर्जर 

 

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य इलाकों में पर्यावरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस दौरान कंवर पाल गुर्जर ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि उसने जिस तरह से गैर जिम्मेदारी का व्यवहार किया है। अब उसी परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने के 12 हजार मामले आ चुके है,जबकि हरियाणा में केवल 1200 मामले की सामने आए हैं। क्योंकि हरियाणा में अच्छा काम किया गया है। किसानों को सब्सिडी पर मशीने खरीद कर दी गई है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static