देश हित में समान नागरिक संहिता, एससी भी पूछ चुका है सरकार से लागू करने की प्रक्रियाः कंवरपाल गुर्जर
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 06:34 PM (IST)

यमुनानगर( सुरेंद्र मेहता) : देश में इन दिनों समान नगर संहिता को लेकर सत्ता व विपक्ष आमने सामने हैं। वहीं इस पर बुधवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बयान दिया है। जगाधरी में 29 जून को होने वाली रैली स्थल का जायजा लेने आए शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कॉमन सिविल कोड को लागू करना सबके हित में है, सुप्रीम कोर्ट दो बार सरकार से पूछ चुका है कि इसको लागू करने की क्या व्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि वह 135 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं और सबका भला करना चाहते हैं, सबका भला तभी होगा जब देश में एक कानून होगा। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं यमुनानगर में 29 जून को होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर यमुनानगर अनाज मंडी पहुंचे कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इस रैली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जबकि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं हरियाणा के कई मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष इस रैली में भाग लेंगे। मंत्री गुर्जर ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। जिसमें अंबाला संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)