शिक्षा मंत्री ने खरगे व केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 08:33 PM (IST)

यमुनानागर (सुमित ओबराय) : कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज होगी। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी दी है। लंबे समय से पहलवान कुश्ती संघ के अध्य्क्ष बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस मामले में हरियाणा के शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा मेरा मानना है कि खिलाड़ियों ने सरकार के आगे जो मांग रखी थी> सरकार ने उस मांग पर जांच शुरू की, कभी भी किसी पर कोई भी आरोप लगता है तो उसकी जांच होती है। जहां तक खिलाड़ियों का मामला था तो एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। अब एफ आई आर दर्ज हो रही है। हालांकि मुझे इसकी जानकारी नहीं है अगर दर्ज होने जा रही है तो कार्रवाई हो होगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के हर व्यक्ति का यही हाल है ना कि केवल एक व्यक्ति का सभी कांग्रेस के लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं। हारे हुए व्यक्ति इस प्रकार की बातें करते हैं। यह तो उसी का कहावत वाली बात है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ के बंगले की चर्चाओं के सवाल पर शिक्षा व वन मंत्री बोले कवंरपाल गुर्जर बोले कि यह बेशर्मी की हद है। बातें क्या करते हैं और काम क्या करते हैं। कभी कहते हैं लाल बत्ती नहीं लेंगे, कभी कहते हैं बड़ी गाड़ी नहीं लेंगे, कभी कहते हैं बड़े मकान नहीं लेंगे। अब आप देख रहे हैं कि जिस करोड़ों के मकान की चर्चा की जा रही है। उसमें एक एक पर्दा एक एक लाख का लगा है। यह लोग केवल और केवल दिखावा कर रहे हैं। कहते कुछ हैं और करते कुछ और है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)