अमेरिका से 9 दिन बाद जींद पहुंचा कपिल का शव, परिवार को खर्च करने पड़े 10 लाख से अधिक रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:41 AM (IST)

जींद: जींद के 26 वर्षीय कपिल की अमरीका में 6 सितम्बर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। करीब 9 दिन बाद कपिल का शव आज उसके गांव बराह कलां पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार कर कपिल की फाइल फोटो। दिया गया।
परिजनों के मुताविक, शव को घर तक लाने में 10 लाख से अधिक रुपए खर्च हो गए। बराह कलां के ईश्वर का बेटा कपिल वर्ष 2022 में अमरीका गया था। वह पनामा के जंगलों से होते हुए डंकी रूट के जरिए मैक्सिको की दीवार फांदकर अमरीका पहुंचा था। इसके बाद वहां गिरफ्तारी हुई और वहां पर केस चलाकर रहने लगा। कपिल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। फिलहाल वह अमरीका के कैलिफोर्निया के एल.ए. शहर में रहता था और फ्लिपकार्ट के स्टोर पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था।
6 सितम्बर को कपिल स्टोर पर तैनात था तो अमरीकी मूल का व्यक्ति उसके स्टोर के पास आया और सड़क पर ही लघुशंका करने लगा तो कपिल ने उसे ऐसा करने से रोका। इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई, तभी उक्त व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर कपिलपर कई गोलियां दाग दीं। इसके परिणाम स्वरूप कपिल की मौके पर मौत हो गई और हमलावर भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस कपिल को अस्पताल भी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यारी इंटरनैशनल संस्था के माध्यम से अमरीका में कागजी कार्रवाई को पूरा करवाने के बाद कपिल के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद उसके शव को बारत लाया गया। अंतिम संस्कार दौरान कपिल की मां और पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरा गांव न मौजूद अन्य लोग गमगीन थे। गांव के सरपंच सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से कपिल के परिवार को कोई सहयोग नहीं मिला।