करनाल में बदमाशों के हौंसले बुलंद, मदर डेयरी की गाड़ी पर किया हमला, 3 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 01:10 PM (IST)

करनालः करनाल में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। दरअसल, कर्ण कनाल पर बदमाश युवकों ने मदर डेयरी की गाड़ी पर हमला किया। इस हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। हालांकि झगड़े के कारणों का नहीं पता चला।

बयान दर्ज की जांच शुरूः जांच अधिकारी

घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अभी कुछ देर पहले सूचना आई थी झगड़ा होने की जिसके बाद यहां मौके पर पहुंचे है, एक गाड़ी यहां मिली है घायलों को पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल में लेकर पहुंची है। हमला करने वाले कितने आदमी थे। इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है हमलावर फरार हो चुके हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है। उनके ब्यान के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

तेजधार हथियार से हमला कियाः चश्मदीद

चश्मदीद के मुताबिक तेजधार हथियार से हमला किया गया था, जिसमें 3 लोग हमले में घायल हुए हैं। काफी बुरी तरह से झगड़ा हुआ है। बाइक सवार सवार युवकों के साथ झगड़ा हुआ था जो हमले के बाद फरार हो गए।

ये है मामला

बता दें घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गाड़ी आती है एक युवक को टक्कर लगती है। उसके बाद गाड़ी साइड में लगी ग्रिल से टकरा जाती है, उसके बाद कुछ युवक गाड़ी पर ईटों से हमला करते हैं फिर गाड़ी से बाहर निकले एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करना शुरू कर देते हैं। फिलहाल झगड़ा किस कारण हुआ इस बारे में अब तक कोई जानकारी पता नहीं लगी। हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static