Breaking: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला करनाल, म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 55 राउंड किए फायर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:29 AM (IST)
            
            करनाल। शहर के अल्फा सिटी इलाके में बुधवार सुबह म्यूजिक कंपनी के IT ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। घटना में 3 से 4 बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं, जो बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने लगभग 55 राउंड फायर किए और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग की। दीवारों और शीशों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। फायरिंग के दौरान इलाके में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस की कई टीमें मौके पर, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फायरिंग में शामिल बदमाशों की पहचान और तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों को तैनात किया है। अधिकारियों का कहना है कि हर कोण से जांच की जा रही है।
गोलियां चलाने के बाद फरार हुए युवकः एसपी
एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि चार युवक दो बाइक पर सवार होकर आए थे और कई गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत दे दी है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। एक वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।
एसपी पुनिया ने बताया कि चार अलग-अलग टीमें मामले की जांच में जुटी हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।