करनाल की युवती के अपहरण का मामला निकला झूठा, वीडियो जारी कर बोली- पसंद के युवक से की शादी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 08:10 AM (IST)

करनाल : गौशाला रोड स्थित जनकपुरी में दोपहर के समय युवती का अपहरण कर लिया गया है। वहीं देर शाम युवती ने अपनी शादी रचाने का वीडियो जारी कर सबको हैरत में डाल दिया। वीडियो जारी होने से पहले आरोपियों में से एक युवक की पहचान कर ली गई थी।
दोपहर को अपहरण के बाद बुआ मंजू ने बताया कि अंजली ने 12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स में दाखिला लिया था। मंगलवार दोपहर को 12 साल की लड़की किराए पर कमरा लेने के लिए पूछने के लिए आई। उस समय अंजली चाय बना रही थी। इधर प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार गली में संदिग्ध हालात में एक काले रंग की कार खड़ी थी जिसमें 3 युवक सवार थे। उनमें से एक कार में ही बैठा रहा जबकि 2 युवक नीचे उतरे और घर के बाहर अंजली को गला पकड़कर थप्पड़ मारे व घसीटते हुए कार में डालकर फरार हो गए थे।
देर शाम अंजली का एक युवक के साथ वीडियो जारी हुआ जिसमें उसने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है। वह पसंद के युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे और मेरी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। डी.एस.पी. राजीव ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस छानबीन कर रही थी। शाम को एक वीडियो में युवती ने शादी रचाने की बात की व अपहरण को नकारा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)