करनाल में प्रेम विवाह करने वाला दूल्हा निकला नाबालिग, पंडित व गवाहों पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 12:15 PM (IST)

करनाल : निर्मल विहार क्षेत्र स्थित मंदिर में प्रेम विवाह करने वाला दूल्हा नाबालिग निकला है। मामले में 14 जनवरी को संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी करनाल के समक्ष सीतामाई चौकी इंचार्ज की ओर से शिकायत दी गई थी। शिकायत में बताया गया कि 13 जनवरी की शाम करीब 7 से 8 बजे एक प्रेमी जोड़ा सीतामाई चौकी पहुंचा था और बताया कि दोनों ने मंदिर में लवमैरिज कर ली है। जब पुलिस ने दोनों के दस्तावेजों की जांच की तो मामला बाल विवाह का निकला।

संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के समक्ष दुल्हन ने अपने बयान में बताया कि उसने 13 जनवरी को मां बगलामुखी ज्योतिष अनुष्ठान केंद्र हनुमान मंदिर निर्मल विहार करनाल में अपनी मर्जी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। पंडित की मौजूदगी में शादी के बाद विवाह प्रमाण पत्र भी जारी किया गया।

लड़की के स्कूल लीविंग सर्टीफिकेट के अनुसार उसकी जन्मतिथि 2- सितम्बर 2003 है जिससे वह शादी के समय 22 वर्ष 3 माह 26 दिन की पाई गई। लड़के ने भी शादी की पुष्टि की और हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी दी जिसमें उसकी जन्मतिथि 25 मार्च, 2005 है जिससे वह शादी के समय 20 वर्ष 2 माह का था और नाबालिग पाया गया। जांच पूरी होने के बाद संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक करनाल को रिपोर्ट भेजी जिसके आधार पर थाना सैक्टर-32-33 में दुल्हन, पंडित कमलकांत, गवाह प्रवीन, मनीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सविता राणा ने स्पष्ट किया कि यह विवाह कानूनी रूप से मान्य नहीं है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static