करनाल पुलिस की CIA 1 शाखा को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Mar 01, 2018 - 07:19 PM (IST)
करनाल(विकास मेहला): करनाल में पुलिस की CIA 1 शाखा को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने हत्या का प्लान बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी सुमित गांव बिहोली समालखा का और दूसरा आरोपी विश्व गांव गोगड़ीपुर करनाल का रहने वाला है। ये दोनो पानीपत के बिहोली गांव के प्रवीण की हत्या करने की योजना बना रहे थे। ये उत्तर प्रदेश से हत्या के लिए देसी रिवॉल्वर व कारतूस लेकर आये थे। करीब 10 दिन पहले पकड़े गए बदमाश युवक सुमित का झगड़ा उसी के गांव के परवीन के साथ हुआ था। जिसमे परवीन ने सुमित की पिटाई कर दी थी। जिसकी रंजिश में आकर सुमित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या करनी की पूरी तैयारी कर रखी थी।