करनाल: ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बड़ौता ने तानी रिवॉल्वर, गोली चलाने का किया प्रयास
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:01 PM (IST)

करनाल: शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुरेंद्र बड़ौता ने सभा के सदस्यों से झगड़े के बाद रिवॉल्वर तान दी और हत्या के प्रयास की नीयत से आगे बढ़े। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र बड़ौता के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रात लगभग 9 बजे सुरेंद्र बड़ौता ब्राह्मण धर्मशाला कार्यालय में मौजूद थे। तभी वहां कमेटी सदस्य एडवोकेट मांगे राम और कार्यकारी प्रधान लाजपत पहुंचे। तीनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही गंभीर विवाद में बदल गई।
गुस्से में सुरेंद्र बड़ौता बाहर अपनी कार के पास गए और रिवॉल्वर निकालकर फिर से कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। इसी दौरान मांगे राम और लाजपत ने पीछे से आकर उन्हें पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना होते-होते टल गई। पूरा घटनाक्रम धर्मशाला परिसर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है।
पुलिस कार्रवाई और लाइसेंस रद्द होने की संभावना
CCTV फुटेज की समीक्षा के बाद पुलिस ने सुरेंद्र बड़ौता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।
जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगीः एसएचओ
इस संबंध में एसएचओ जय भगवान ने पुष्टि करते हुए कहा, "घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)