पानीपत में करनाल विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई, एक लाख रिश्वत के साथ रीडर ASI गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 08:38 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत में करनाल विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी ट्रैफिक के रीडर एएसआई को 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है,जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि विजिलेंस के दो अधिकारी डीएसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान रीडर का नाम पूछा गया और चाय पिलाने की बात करके उसे कैंटीन में ले गए। इस बीच अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर दी गई और तलाश की गई तो नकदी बरामद हुई। आरोपी रीडर सोनीपत का रहने वाला है। विजिलेंस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)