करनाल का युवक सोनीपत में मिला कोरोना पॉजिटिव, गांव काे किया सील

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 11:59 AM (IST)

करनाल(केसी आर्या): करनाल के सिरसी गांव का एक लड़का सोनीपत में काेराेना पाॅजिटिव मिला। युवक खानपुर PGi में भर्ती है वहां उसका इलाज चल रहा है। एहतियात के मद्देनजर प्रशासन ने सिरसी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के 9 सदस्यों कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में आइसोलेट किया है, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे।

करनाल के सिरसी गांव को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। इतना ही नहीं गांव के अंदर जाने वाले हर रास्ते के शुरू में पुलिस और ग्रामीण तैनात हैं। दरसअल, 16 अप्रैल को लॉकडाउन तोड़कर सिरसी गांव से 3 युवक बाइक पर सवार होकर फसल कटाई को लेकर मजदूरी करने के लिए सोनीपत गए थे, वहां मजदूरी करने से पहले उनके सैंपल लिए गए। जिनमें से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज खानपुर PGI में चल रहा है। एहतियात के मद्देनजर गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है और हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस तैनात कर दी गई है।गांव के लोगों को बाहर जाने की मनाही है, ऐसे में उन्हें राशन, फल- सब्जी की परेशानी ना हो इसलिए प्रशासन ने फैसला लिया है कि गांव में ही सब्जी, फल, राशन की व्यवस्था की जाएगी। 

इससे पहले करनाल में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए थे। जिसमें से 1 की मौत चंडीगढ़ में हो गई थी और बाकी 5 ठीक होकर घर जा चुके हैं। बहराल प्रशासन यही अपील कर रहा है लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static