अशोका यूनिवर्सिटी के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ, फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारों के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 07:46 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं के द्वारा एक कार्यक्रम में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसके बाद आज करणी सेना और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और सरकार से यूनिवर्सिटी में चल रही देश विरोधी गतिविधियों पर सीबीआई जांच की मांग की। 

PunjabKesari

अशोका यूनिवर्सिटी के बाहर मंगलवार को करणी सेना और हिंदू संगठनो के कार्यकर्ता पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ शुरु कर दिया। दरअसल यूनिवर्सिटी में कई दिन पहले एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें छात्र और छात्राओं ने फिलीस्तीन के समर्थन में ड्रेस कोड डालते हुए उसके समर्थन में नारेबाजी की थी। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसको देखते हुए हिंदू संगठनों और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पढ़ा। वीएचपी और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सरकार से यूनिवर्सिटी में चल रही देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सीबीआई जांच की मांग की और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से भी मिले, इस दौरान मीडिया को यूनिवर्सिटी में जाने से रोक दिया गया। हालांकि अशोका यूनिवर्सिटी प्रशासन पहले से ही इस मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है। 

PunjabKesari

हिंदू संगठन और करणी सेना के कार्यकर्ता दीपक चौहान और तहार सिंह ने कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी में लगातार देश विरोधी ताकत बढ़ रही है। जिसको लेकर आज हमने यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया है और हम सरकार से यूनिवर्सिटी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि यूनिवर्सिटी देश का भाग्य निर्माण करता है, लेकिन यहां पर देश विरोधी गतिविधियों में छात्र छात्राओं को धकेला जा रहा है। यूनिवर्सिटी के अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हमें इस तरह की गतिविधियों में शामिल छात्र छात्राओं को एडमिशन ना देना का आश्वासन दिया है और आगे भी हम ध्यान रखेंगे, ताकि इस तरह की गतिविधियां यूनिवर्सिटी में ना हो।

PunjabKesari

हिंदू संगठनों और करणी सेना के इस पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात रही और राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि कई दिन पहले फिलिस्तीन समर्थन को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। अब आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जायेगी। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static