इसरो से जुड़ी भर्ती मामले में केरल पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दूसरे की जगह पर दिए थे परीक्षा
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 11:43 PM (IST)

उचाना(प्रदीप श्योकंद): केरल में इसरो से जुड़ी भर्ती मामले में जींद जिले से 3 आरोपियों को वहां की पुलिस ने उचाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। एक आरोपी अभी तक फरार है जबकि कई अभी पुलिस की रडार पर। केरला से आई टीम ने जींद पुलिस की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 20 अगस्त को केरल के तिरुवंतपुरम में एग्जाम हुआ था। इस दौरान ये दूसरे की जगह पर पेपर दिए और शर्ट के बटन में कैमरा ले जाकर चीटिंग किए थे। पिछले तीन दिन से केरल पुलिस ने जींद में डेरा डाला था। वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि जींद जिले में केरल के आईएएस दीपक धनखड़ की अगुवाई में टीम आई हुई है। पकड़े गए आरोपी लखविंद्र धरौदी, ऋषिपाल फूलिया, दीपक काकड़ोद गांव से है। पकड़े गए आरोपी दीपक का पहले भी एग्जाम चीटिंग में नाम आ चुका है। थाना प्रभारी उचाना रविंद्र धनखड़ ने बताया कि पेपर देने वाले की जगह दूसरे को बैठा कर फर्जी तरीके से पेपर करवाना को लेकर केरला पुलिस आई हुई थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस केरल पुलिस के साथ रही। काकड़ोद गांव के दीपक, लखविंद्र धरौदी, ऋषिपाल फूलिया को गिरफ्तार किया है। काकड़ोद गांव के युवकों के नाम पहले भी इस तरह के मामले में सामने आ चुके है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)