बजरंग पुनिया व विशाल कालीरमण के बीच चल रहे कुश्ती ट्रायल विवाद से खापों ने किया किनारा, जींद की पंचायत में लिया गया फैसला
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 03:48 PM (IST)

जींद : बीते कई दिनों से पहलवान बजरंग पुनिया और विशाल कालीरमण के बीच चल रहे कुश्ती ट्रायल विवाद से आज खापों ने किनारा कर लिया है। जींद की जाट धर्मशाला में हुए खाप पंचायत के हंगामे के बाद ये फैसला लिया गया। जींद कंडेला खापके प्रधान ओम प्रकाश कंडेला ने ये फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खाप पंचायतें कुश्ती फेडरेशन के फैसले का सम्मान करेंगी।
बता दें कि बिना ट्रायल एशियाड के लिए 65 किलोग्राम भार वर्ग में बजरंग पूनिया का नाम भेजने पर विकास कालीरमण ने विरोध कर दिया और पूरा मामला खाप के पास पहुंच गया था। खाप नेताओं ने मामले को सुलझाने की बहुत कोशिश की लेकिन मामला सुलझ नहीं सका। अब खापों ने इस मामले से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया है।
पहलवान विशाल कालीरमण का आरोप है कि उनका चयन कुश्ती की पांच ट्रायल पास करने के बाद भी नहीं हुआ, जबकि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल ही एशियाड में भेजा जा रहा है। उनको इसमें स्टैंड बाई के तौर पर रखा गया है। कालीरमण ने चयन को अदालत में चुनौती दी है। विकास कालीरमण दिल्ली में हुई एशियाई कुश्ती में वर्ष 2018 में सिल्वर पदक जीत चुके हैं जबकि वर्ल्ड रैंकिंग में उनको ब्रांज मेडल भी मिल चुका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)