किसानों के विरोध पर खट्टर हुए खफा, BJP उम्मीदवारों का विरोध करने वालों को दी तगड़ी नसीहत

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 03:59 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को सिरसा पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सिरसा बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के चुनावी कार्यालय से एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, मंत्री कमल गुप्ता, बलकौर सिंह जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग और अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

नहीं बदलेंगे बीजेपी के उम्मीदवार: मनोहर लाल

किसानों द्वारा बीजेपी उम्मीदवार के विरोध का सवाल पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार का कोई विरोध नहीं है। वहीं हरियाणा में बीजेपी के उम्मीदवारों के बदले जाने की अफवाह पर विराम लगाते हुए मनोहर लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बार जो निर्णय कर लेती है वो फाइनल होता है, हरियाणा में बीजेपी के जो 10 उम्मीदवार हैं वो वहीं रहेंगे।  

बीरेंद्र सिंह पर मनोहर लाल का कटाक्ष

चौधरी बीरेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कुछ लोग कीचड़ में खिले कमल पर सवार हो कर उसका आनंद लेते हैं, लेकिन कुछ लोगों को कीचड़ पसंद होता है और वो उसमें ही वापिस जाते हैं। 

किसानों के विरोध पर बोले मनोहर लाल

किसानों द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध को लेकर जब मनोहर लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई विरोध नहीं है जबकि दूसरे दलों के कुछ विरोध की बात उन्होंने सुनी है ,लेकिन किसानों को इस प्रकार से विरोध नहीं करना चाहिए। किसानों द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static